पचीस किलोमीटर दूर चुनार में संचालित होता है नरायनपुर का ब्लाक मुख्यालय
नरायनपुर मे बंद पड़े सरकारी शीतगृह मे ब्लाक मुख्यालय स्थापित करने को ग्रामीण हुए मुखर
नरायनपुर (मिर्जापुर)सरकारी योजनाओं से बंचित ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने रविवार को सरकारी शीतगृह के परिसर मे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।लोग मांग कर रहे थे कि नरायनपुर के ब्लाक मुख्यालय को चुनार से स्थानांतरित कर नरायनपुर मे बंद पड़े सरकारी शीतगृह मे स्थापित कर संचालित की जाय।
- Advertisement -
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विजय प्रजापति ने बताया कि पचीस किलोमीटर दूर चुनार में संचालित किये जा रहे ब्लाक मुख्यालय के चलते ग्रामीण जनता सरकार के लाभकारी योजनाओं से बंचित हो जा रहे है।इस समस्या को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक मांग बार-बार की गयी लेकिन आश्वासन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हो पायी।
मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि गरीब ग्रामीणों को चुनार जाने मे दिन भर का समय लग जाता है जिससें गरीब मजदूर का मजदूरी व धन दोनों की क्षति होती है।ज्यादर गरीब,मजदूर चुनार जाने का जहमत नही उठा पाते। समाजसेवी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नरायनपुर में लगभग छः बीघा जमीन मे बंद निःप्रयोज्य सरकारी शीतगृह में नरायनपुर का ब्लाक मुख्यालय स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।सरकार के जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी सहजता से हो जाने पर गरीब ग्रामीण जनता काफी लाभान्वित हो सकेगी।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से रामनरेश सिंह,शीतला प्रसाद,विनोद गुप्ता,महेन्द्र राम,कुतुबुद्दीन खांन,आशु भारती,बाबाराम,अनिल मौर्या,प्रिंस प्रजापति, दशरथ,सत्यनरायन, हिमांशू, सिद्धनाथ, पवन,अमित आदि तमाम लोग उपस्थित रहें।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
