मिर्जापुर : श्रम विभाग के बाबू की दिव्यांग को नसीहत पैसा खर्च किए बगैर नहीं मिलता सरकारी योजना का लाभ
श्रम विभाग में कार्यरत बाबू गौतम कुशवाहा ने मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के लिए आवेदन किए दिव्यांग को दी नसीहत
- Advertisement -
योगी राज में दिव्यांग को रिश्वत के लिए दौड़ा रहे श्रम विभाग के बाबू
पीड़ित दिव्यांग में मुख्यमंत्री जनता दर्शन में लगाई थी विकलांगता सहायता मदद की गुहार
श्रम विभाग के बाबू को नहीं है मुख्यमंत्री के निर्देशों की परवाह
श्रम विभाग पर पहले भी लग चुके है भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप
कई मामलों में श्रम विभाग की चल रही जांच
पूर्व की कई जांचों पर पर्दा डालकर के बैठे है विभाग के बड़े अधिकारी,उच्चाधिकारियों की नजर से बचकर बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त है विभागीय अधिकारी
पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों से लगाई मदद की गुहार
कटरा कोतवाली के जंगी रोड स्थित श्रम विभाग का मामला

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
