मुख्यमंत्री के मिर्जापुर आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
- मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना पड़री क्षेत्र में हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश
- Advertisement -
- उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया गया
- सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए गए विभिन्न प्वाइंट्स पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण सतर्कता और मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए
- रूट व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया
इस बैठक में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी जनपद और बाह्य जनपदों से आए हुए अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“