चिल्ह, चेतगंज : कोलकाता कांड के आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च
- चिल्ह के चेतगंज में निकले कैंडल मार्च में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए युवा के
चेतगंज। आक्रोशित युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कॉलेज के ट्रेनिंग डॉक्टर के रेप व मर्डर से जहां देश भर में आक्रोश है वही चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव के युवाओं ने मंगलवार की शाम 7:00 बजे श्रीपट्टी चौराहे से सैकड़ो की संख्या में कैंडल मार्च निकालकर मवैया गांव स्थित बरम बाबा के मंदिर तक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्ति की।
आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मांग किया कि जो भी आरोपी हैं आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए। युवाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ममता बनर्जी सरकार बर्खास्त करो बर्खास्त करो के नारे लगाए व लेडी डाक्टर के आरोपियों को फांसी की सजा दो की लिखित दफ्ती लेकर सैकड़ो की संख्या में चल रहे युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त करते हुए लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर मवैया गांव स्थित बरम बाबा के मंदिर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संबेदना व्यक्त की ।
- Advertisement -
युवाओं में मुख्य रूप से शशांक दुबे धनंजय मिश्रा ,दीपेंद्र दुबे ,प्रदुम यादव, रवि यादव, अंशु यादव , राजेश विश्वकर्मा ,उमेश सरोज ,जोगेंद्र सरोज, जित्तन सरोज, मोनू सरोज, सचिन पाल ,अमित, आदर्श यादव आदि के साथ सैकडो की संखया में युवा मौजूद रहें। सुरक्षा की दृष्टिगत चेतगंज चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक बद्री प्रसाद सरोज, उप निरीक्षक रामकृपाल यादव अपने दल बल के साथ युवाओं के साथ साथ लगे रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “