दुद्धी ब्लॉक का सीडीओ ने किया निरीक्षण, 5 कर्मचारी गैरहाजिर, वेतन रोकने के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने गुरुवार को दुद्धी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की लापरवाही सामने आई। ब्लॉक मिशन मैनेजर सहित 5 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। सीडीओ ने इन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
खामियों को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश
- Advertisement -
सीडीओ ने ब्लॉक पंचायत कार्यालय, मनरेगा सेल और एनआरएलएम कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। ब्लॉक परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। बीडीओ को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी खामियों को दूर कर रिपोर्ट पेश करे। वही ब्लॉक कार्यालय में बैठकर विकास संबंधी हुए कार्यों की फइलों को मंगाकर जांच किया तथा मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सफाई कर्मियों की मिल रही शिकायत पर ए डी ओ पंचायत को फटकार लगाते हुए उनके कार्यों की समीक्षा कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक को फ्रेंडली बनाने पर जोर
सीडीओ गंगवार ने कहा कि दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय को आमजन के लिए सुलभ और सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए। पेंशन, आवास, राशन और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं लोगो को आसानी से मिलनी चाहिए। साथ ही, ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी शेषनाथ चौहान बीडीओ रामविलास चौरसिया एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव,के साथ ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “