मिर्जापुर। पद्मविभूषण पंडित छन्नुलाल मिश्र जी ने अपना 88 वां जन्मदिन स्वाधीनता दिवस के दिन मिर्ज़ापुर के वर्तमान निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी मे अत्यंत कलात्मक एवं संगीतमय तरीके से मनाया।
पंडित जी की पुत्री डॉ नम्रता मिश्रा ने आज अपने पं छन्नुलाल मिश्र काशी संगीत न्यास ( रजि.) वाराणसी, के तत्त्वावधान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर, महंथ शिवाला के 21 मेधावी छात्र छात्राओ को पंडित जी द्वारा तुलसी का एक पौधा और मिष्ठान वितरित किया गया।
बच्चों ने जिस प्रेम और उत्साह से पंडित जी का जन्मदिन मनाया और उनके साथ संगीत एवं अध्यात्म पर बातचित की इससे पंडित जी भावुक हो गए l उन्होंने बच्चोंके उज्ज्व भविष्य का आशीर्वाद दिया।
- Advertisement -

इस अवसर पर बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के महंत डॉ महाराज योगानंद जी गिरी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, गणेश अवस्थी, के एम गोस्वामी जी, डॉ प्रदीप कुमार दुबे, कुलभूषण पाठक, सुनील कुमार तिवारी जी ने भी पंडित छन्नू लाल मिश्र के दीर्घायु की कामना की तथा जन्मदिन की बधाई दी ।

इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिकाओं के साथ सन्दर्भ पाण्डेय, पूनम गुप्ता, राहुल गुप्ता, रमेश आदि भी उपस्थित रहें l कार्यक्रम का संचालन डॉ. नम्रता मिश्रा ने किया l
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

