मिर्जापुर में चैत्र नवरात्रि की धूम
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मिर्जापुर के संगमोहाल स्थित हनुमान जी मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु-श्री राम के मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूजन-आरती, शंख घण्टा घड़ियाल व जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा समिति के प्रभारी मनोज दमकल ने मीरजापुर जनपदवासियों को चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष विक्रमी संवत् 2082 की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने मकानों दुकानों तथा प्रतिष्ठानों पर ॐ अंकित भगवाध्वज लगाकर हिन्दू नववर्ष का जोरदार ढंग से स्वागत करें।
- Advertisement -
कार्यक्रम संयोजक रवि शंकर साहू ने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन प्रभु श्रीराम के मूर्ति के स्थापना के साथ अष्टमी तक प्रभु श्री राम की पूजन आरती का कार्यक्रम होता रहेगा। तत्पश्चात रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष राज माहेश्वरी, प्रान्त प्रमुख विश्व जी हिंदू परिषद महेश तिवारी, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, मुन्ना मोदनवाल, बाबा मोदनवाल, सर्वेश त्रिपाठी, अतुल गुप्ता, दशरथ चौरसिया, शांतनु बरनवाल, मयंक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“