चंदौली : शिक्षामित्रो ने मनाया शोक दिवस, की श्रधांजलि सभा, निकाला कैंडल मार्च
जुलूस निकालकर शिक्षामित्र पहुंचे कलेक्ट्रेट कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना सात प्रमुख मांगो का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में नायाब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
— कलेक्ट्रेट गेट पर अधिकारियों के देर से पहुंचने पर नाराज शिक्षामित्र बैठे धरने पर जमकर की नारेबाजी
- Advertisement -
— 2017 में कोर्ट के आदेश पर रद्द हुआ था शिक्षामित्र का सहायक पद पर समायोजन
— कोर्ट के फैसले के बाद हजारों शिक्षामित्र ने दे दी थी जान
— दिवंगत शिक्षामित्र की आत्मा के शांति के लिए किया गया आयोजन
— शिक्षामित्र की मांग सरकार करें हमारी मांग पर विचार
— मांग पूरी होने तक शिक्षामित्र का जारी रहेगा आंदोलन
— शिक्षामित्रो के आंदोलन में शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी हुए शामिल दिया समर्थन ।
चंदौली से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Chandauli “Today MZP News