चंदौली : एक पेड़ मां के नाम अभियान की जनपद में हुई शुरुआत
योगी सरकार में राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़, राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने वृक्षारोपण कर की शुरुआत राज्य मंत्री संजीव गौड़ का बयान एक पेड़ मां के नाम अभियान की सीएम योगी ने की शुरुआत
— राज्य मंत्री ने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया गया पौधों की वन विभाग करेगा विशेष देखरेख
- Advertisement -
— सोनम किन्नर के इस्तीफा पर राज्य मंत्री संजीव गौड़ का बयान
— सोनम किन्नर जी का जो भी मामला हो, ऐसी बात नहीं है कि अधिकारी मंत्रियों की सुनते नहीं है
— जो जेनुइन समस्या है जो जनता की समस्या है अगर उनको अधिकारी को कहा जाता है तो अधिकारी जरूर सुनते हैं
— उनका व्यक्तिगत मामला है इसलिए हो सकता है अधिकारी ना सुन रहे हो
— यूपी बीजेपी में चल रहा है उठा पटक को लेकर राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा
— देखिए घर परिवार में जहां चार घड़ा रहता है वहां टकराहट रहता ही है कोई नाराज नहीं है
— हमारी सरकार हमारा संगठन साथ लेकर चल रहा है हमारा केंद्रीय नेतृत्व हमारा प्रदेश नेतृत्व
— भारतीय जनता पार्टी एक जुट है 2027 में फिर हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रहे हैं
— अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा
— अखिलेश यादव कुछ भी बोल सकते हैं अगर क्षमता रहता तो 2017 में हारे, 2022 में हारे 2019 में हारे, यह उनका व्यक्तिगत बयान है
— राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि सरकार से बड़ा तो संगठन होता ही है मैं भी यह बात मानता हूं
— सरकार को संगठन ही बनाता है, संगठन की बदौलत ही चाहे हमारी केंद्र की सरकार हो चाहे प्रदेश की सरकार हो
— हमारे संगठन के एक-एक कार्यकर्ता मिलकर सरकार बनाने का काम करते हैं ।
— नौगढ़ तहसील के विश्व प्रसिद्ध राजदारी देवदारी जलप्रपात के पास आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम ।
चंदौली से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Chandauli “Today MZP News