चंदौली : कर्मनाशा में आए उफान ने नेशनल हाईवे के निर्माण में लगाया ब्रेक, कई कर्मचारियों कि बची जान
— अचानक आई कर्मनाशां नदी के बाढ़ में डूबे जेसीबी सहित दो मशीन
— गांव वालों की मदद से कंपनी के लोगों ने तीन लोगों को पानी में बहने से बचाया
- Advertisement -
— रस्सी के सहारे ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण में लगे कंपनी के तीन लोगों को किया गया रेस्क्यू
— अचानक पानी आने के कारण नेशनल हाईवे 219 पर बन रहे पूल का सारा सामान डूबा
— कर्मनाशा नदी पर पुल निर्माण में लगे लोगों ने किसी तरह भागकर बचाई जान,
— प्रोजेक्ट मैनेजर का आरोप नहीं दी गई थी कर्मनाशा में जलस्तर बढ़ने की सूचना
— बड़े पैमाने पर हुआ नुकसान, कर्मचारियों की झोपड़ियां तक पानी में डूबी
— जिले के सैयदराजा नेशनल हाईवे 19 से यूपी बिहार सीमा जिले के धरौली तक जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है नेशनल हाईवे 219
— सैयद राजा थाना क्षेत्र के नरहन गांव के पास कर्मनाशा नदी पर बन रहा है नेशनल हाईवे 219 का पुल।
बाइट : धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, नेशनल हाईवे 2019 निर्माण कंपनी।
चंदौली से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Chandauli “Today MZP News