मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिर्जापुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव
- ट्रैफिक डायवर्जन: भारी वाहनों के लिए शहर में प्रवेश प्रतिबंधित
- मिर्जापुर में ट्रैफिक डायवर्जन: जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिर्जापुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 22 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, पेट्रोलियम व गैस की गाड़ियों का भी शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
- 22 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित।
- लालगंज, बरकछा, दोमुहिया, समोगरा बाईपास, अमोई कट मार्ग पर डायवर्जन।
- वाराणसी से आने वाले भारी वाहनों को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार से डायवर्ट किया जाएगा।
- सोनभद्र से राजगढ़ होते हुए मड़िहान के रास्ते मीरजापुर आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
- पेट्रोलियम व गैस की गाड़ियों का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित।
- मड़िहान से बरकछा होते हुए चुनार की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार डायवर्जन कर पड़री की तरफ जाने से रोका जाएगा।
पुरानी वीआईपी रोड, अमरावती चौराहा, पटेगरा नाला चौराहा, पटेगरा तिराहा (मेन हाईवे), दूधनाथ तिराहा (मेन हाईवे), नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्गंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, बरौंधा कचार तिराहा, रोडवेज तिराहा, भरुहना चौराहा, शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा, रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी तिराहा, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, संकटमोचन तिराहा, गांधीघाट पुलिया, डीआईजी तिराहा, समोगरा बाईपास, अमोई ग्राम कट, बरकछा (यादव चौराहा), बौड़री तिराहा, दुबेपुर तिराहा पर आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जाएगा।
- Advertisement -
यातायात व्यवस्था के लिए सलाह:
- आमजनमानस से अनुरोध, अनावश्यक आवगमन से बचें।
- यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
- आवश्यक यात्रा के लिए पहले से योजना बनाएं।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “