चील्ह। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चील्ह। 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज चील्ह बाजार में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के संदेश को लेकर निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सुबह से ही शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। शोभायात्रा की शुरुआत पुरजागिर से हुई यात्रा में सजीव झांकियां, बैंड-बाजे, पारंपरिक नृत्य और डॉ. अंबेडकर के विचारों पर आधारित चित्र प्रस्तुत किए गए।
- Advertisement -
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों, कॉलेजों और आम जनता की भागीदारी सराहनीय रही। लोगों ने हाथों में डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें, झंडे और बैनर लिए हुए उनके आदर्शों का प्रचार किया।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। पुलिस बल के जवानों ने पूरे मार्ग पर निगरानी रखी ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया और युवाओं से उनके विचारों को अपनाने की अपील की।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ, जिसमें भाईचारे और समरसता का संदेश दिया गया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma