चील्ह : विद्युत चोरी और ओवरलोड वाले दुकानदारों पर कार्रवाई
चील्ह मिर्जापुर में विद्युत अभियंता कछवा और अवर अभियंता चील्ह टंकेश मिश्रा की बड़ी कार्यवाही से पुरजागीर बाजार वासी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। आज पुरजागीर बाजार में 31 दुकानदारों के दुकान पर छापा मारा गया, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया ¹।
विद्युत टीम पुरजागीर (चिल्ह) इस समय अवर अभियंता चिल्ह टंकेश मिश्रा और विद्युत अभियंता कछवा व उनकी टीम एक्शन में दिख रही है और लगातार विद्युत चोरी और ओवरलोड वाले उपभोक्ता पर कार्रवाई कर रही है ¹।
- Advertisement -
आज उसी कड़ी में दूसरे दिन भी पूरजागिर बाजार में विद्युत चेकिंग अभियान जारी रहा, जिसमें 13 लोगों का कनेक्शन काटा गया और दो लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया ¹। अवर अभियंता चील्ह टंकेश मिश्रा ने बताया कि आज 115000 से अधिक की वसूली भी जांच टीम को मौके पर उपभोक्ता द्वारा की गई ¹।
विद्युत टीम का कहना है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और विद्युत चोरी और ओवरलोड वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी ¹।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
