चील्ह : बोलेरो के धक्के से ई रिक्शा चालक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम
- “चील्ह गोपीगंज मार्ग पर भीषण दुर्घटना, एक की मौत”
चेतगंज । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर ननवगपुर गांव के पास एक बोलेरो ने पीछे से टो टो में टक्कर मार दिया। जिससे टोटो चालक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि गोपीगंज से टो टो चालक एक सवारी को बैठा कर मीरजापुर के लिए जा रहा थी। कि शुक्रवार के दोपहर में चील्ह गोपीगंज मार्ग पर ननवगपुर गांव के पास पीछे से एक अज्ञात बोलेरो ने टो टो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टोटो घटनास्थल पर ही पलट गई। टो टो में बैठा सवारी को हल्की चोट लगी। किंतु टोटो चालक मेराज 28 पुत्र हबीब अहमद निवासी छोटा मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी रणविजय सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को मंडलीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उमेराज को मृत घोषित कर दिया ।
उक्त संबंध में पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
- Advertisement -
