चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत दलापट्टी सहित कोन ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत में बने कूड़ेदान गृह बने शोपीस
कोन ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत में बने कूड़ेदान गृह की स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इन कूड़ेदान गृहों का निर्माण तो किया गया है, लेकिन यहां पर कूड़ा-कचरा नहीं मिलता है। इसके बजाय लोग इन्हें पशुओं को बांधने और बैठने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
- Advertisement -
सरकार की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 से 4 सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं, लेकिन फिर भी गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कूड़ेदान गृह बनाने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत संदेहास्पद है।
लोगों ने जिलाधिकारी मिर्जापुर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की जांच करें और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। यह बहुत ही जरूरी है कि सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जाए और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारा जाए।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “