चील्ह । ट्रक के टक्कर से स्कूटी सवार 65 वर्षीय वृद्ध घायल ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर।
भदोही जनपद के खमरिया बाजार निवासी उमेश चंद ठठेरा पुत्र श्री राम रविवार की दोपहर क़रीब 11:00 बजे खमरिया बाजार से अपने किसी कार्य से मिर्जापुर जा रहे थे कि जैसे ही चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर मवैया गांव के पास पहुंचे थे कि गोपीगंज की तरफ से चील्ह की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार उमेश चंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल उमेश चंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से चील्ह की तरफ फरार हो गया।
Editing By Manoj Sharma