चील्ह : बोरी न मिलने के कारण धान खरीद हुई प्रभावित
चील्ह मिर्जापुर में धान खरीद का काम बोरी न मिलने के कारण अवरुद्ध हो गया है। साधन सहकारी समिति चेकसारी, मुजेहरा के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि शासन से बोरी न मिलने के कारण धान खरीद प्रभावित हो रही है ¹।
उन्होंने बताया कि बोरी प्राप्त होने पर धान खरीद प्रारंभ होगी। इससे किसानों को अपनी धान बेचने में आसानी होगी। सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि समिति द्वारा किसानों को धान खरीद के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें इस संबंध में जानकारी दी जा रही है
- Advertisement -
