चेतगंज। वाहन चालक के बेटे ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप क्वालिफाइड कर किया गांव व क्षेत्र का नाम रोशन।
विकासखंड कोन के श्रीपट्टी गांव निवासी वाहन चालक परमेश दुबे के पुत्र ऋचिक दुबे ने तीसरे प्रयास में पूरे भारत में जनरल वर्ग के 109 बच्चों में99,75%अंक पाकर 67 वा रैंक प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इनका हाई स्कूल सन 2016व इंटर 2018में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर मीरजापुर से उत्तीर्ण की है बी काम सन 2021 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम काम 2023में काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से की है। आगे और पढ़ाई कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। ऋचिक दुबे के इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, कमलाकांत दुबे,दिलीप मिश्रा,उमेश दुबे,रूपेश मिश्रा, हर्ष मिश्रा आदि लोगों ने बधाई दिया है।