कछवां में होगा मुख्यमंत्री का आगमन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में विधानसभा मझवां उपचुनाव के दृष्टिगत संभावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर रविवार को प्रभारी मंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों द्वारा चयनित स्थान का निरीक्षण किया गया।
आगामी होने वाले विधानसभा मझवां में उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। वही 11 नवंबर को कछवां के गांधी विद्यालय मैदान पर मुख्यमंत्री के आने की संभावना की सुगबुगाहट मिलते ही विधानसभा उपचुनाव प्रभारी व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समेत भाजपा नेता आगमन की तैयारी को लेकर जुट गये।
- Advertisement -
इस दौरान चयनित सभास्थल व हेलीपैड का अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक शहर नितेश सिंह, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ सदर अमर बहादुर, थाना प्रभारी अंजनी राय, कस्बा प्रभारी दिलीप कुमार समेत जिले के आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान जिला मीडिया सहप्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष कछवा राजन केशरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष डा तरुन राय, हरिमोहन सिंह उर्फ़ टप्पू बाबू समेत भाजपा के नेता मौजूद रहे।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “