चील्ह : 30 मई से 54 वर्षीय वृद्ध जय कांत चौबे लापता,
चील्ह मीरजापुर में 54 वर्षीय वृद्ध जय कांत चौबे की तलाश जारी है। वह 30 मई 2024 को घर से मीरजापुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं और उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
जय कांत चौबे के परिजनों ने 6 जुलाई 2024 को थाना चील्ह मीरजापुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
- Advertisement -
चील्ह के सब इंस्पेक्टर बद्री सरोज ने बताया कि जय कांत चौबे की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को जय कांत चौबे के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल क्षेत्रीय थाने में संपर्क करें और मोबाइल नंबर 9454404004 पर सूचना दें।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “