चील्ह, मीरजापुर : चोरों ने भगवान को भी नही छोड़ा हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट किया चोरी
- मीरजापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के हनुमान मंदिर को चोरों बनाया निशाना
मीरजापुर । जनपद के चल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ग्राम में स्थित हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए बीती रात हनुमान जी के सर पर लगे चांदी के मुकुट को चोरी कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग पर रामपुर सरकारी ट्यूबवेल के पास स्थित हनुमान मंदिर में लगे हनुमान जी के मस्तक पर सुशोभित चांदी के मुकुट को बीती रात र मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मुकुट उठा ले गए सुबह जैसे ही ग्राम पंचायत के तमाम समुदाय के लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और हनुमान जी के मस्तक पर ढाई सौ ग्राम का लगा हुआ चांदी का मुकुट नहीं है लोगों ने हो हल्ला किया और मौके पर 112 नंबर पुलिस को कॉल किया जहां पर पुलिस पहुंचकर मौके पर मंदिर का निरीक्षण किया और देखा कि हनुमान जी के सर पर मुकुट नहीं है ,
- Advertisement -
मौके पर पुलिस वालों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हम घटना का पटाक्षेप करेंगे ग्राम पंचायत के तमाम प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मंदिर के पास एक ठेले की दुकान लगती है जहां पर चाट बेची जाती है वहां पर तमाम शराबी और गजेडियों का जमावड़ा लगा रहता है ।
लोगों की आशंका है यह कारनामा इन शराबियों और गजेडियो की देन हो सकती हैं । पुलिस लगातार रात्रि में पूरे एरिया में चक्रमण करती है उसके बाद लगातार चोरी करने का सिलसिला जारी है
इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने एस आई बद्री प्रसाद सरोज से बात की उन्होंने बताया कि अभी इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन मैं जल्द चोरों का पता लगाने का प्रयास करूंगा आखिरकार चोरी की घटना कब रुकेगी
पुलिस इन चोरों पर कब एक्शन लेगी यह बड़ा प्रश्न है इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से सोनू यादव ,नंदलाल यादव ,रंजीत कुमार सहित तमाम पुरुष और महिला उपस्थित रहे ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “