चील्ह । विकासखंड कोन क्षेत्र में विजयदशमी का त्यौहार भारी सुरक्षा के बीच हुआ सकुशल संपन्न
चील्ह । विकासखंड कोन क्षेत्र में विजयदशमी का त्यौहार भारी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हो गया। विकासखंड कोन क्षेत्र के तिलठी गांव का प्राचीन विजयदशमी के मेले में दोपहर से क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया। विजयदशमी के मेले में विंध्याचल ,भदोही, गोपीगंज तथा स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजा कर रखा था। शनिवार की शाम 3:00 बजे से विजयदशमी के मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए तथा श्री रामलीला मैदान में रथ पर सवार होकर श्री राम एवं रावण के बीच का युद्ध देख रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जय श्री राम के उद्घघोष के साथ-साथ दिशा निर्देश दिया जा रहा था । जिससे पूरा मेला क्षेत्र राम में हो गया था मेले में जहां युवाओं ने मिष्ठान का स्वाद लिया वही युवतियों ने चाट का लुफ्त भी उठाया एवं बच्चों ने खिलौने की खरीदारी जमकर किया। मेले में सुरक्षा के तौर पर पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी रणविजय सिंह अपनी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। शाम लगभग 6:30 बजे प्रभु श्री राम द्वारा रावण एवं अहिरावण का वध किया गया। रावण का वध होते ही पूरा मेंला क्षेत्र जय श्री राम के उद्घघोष से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रसाद उपाध्याय, श्री सेवक मिश्र ,अंबरीश दुबे ,आशुतोष उपाध्याय, चंदन मिश्रा, पवन उपाध्याय, मणिकांत दुबे आदि तमाम श्री रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “