महिला जिला अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मीरजापुर: महिला जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रसूता को प्रसव पीड़ा के बावजूद समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सो रहे थे और प्रसूता की स्थिति बिगड़ने पर भी उन्हें नहीं जगाया गया।
- Advertisement -
परिजनों ने अस्पताल के गेट पर धरना दिया और लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जेल भेजा जाना चाहिए।
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
