जेसी बाल मंदिर मिर्ज़ापुर में विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी बाल मेला का हुआ आयोजन
जेसी बाल मंदिर ,सिविल लाइन्स मिर्ज़ापुर में विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा विज्ञानकला प्रदर्शनी, मॉडल और चार्ट पेपर प्रदर्शित किया गया साथ ही विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया हमारे बाल मेले का मुख्य आकर्षण चंद्रयान -3 का मॉडल था जो कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के छात्र- छात्राओं के द्वारा बनाया गया था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे-छोटे अयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएं निखारी जा सकती हैं जरूरत है एक छोटे से प्रयास की और साथ ही विज्ञान में अध्ययनरत कक्षा -4 की छात्रा के द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता लखनऊ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली शिफाली यादव को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी के साथ- साथ प्रधानाचर्या ने सभी बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभ कामनाएं भी दी।
कार्यक्रम का संचालन शिवानी रावत के द्वार किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वप्रथम बच्चों का सहयोग रहा उनके साथ ही बच्चों का मार्गदर्शन के रूप में अंजलि तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, आनिशा सिंह, कल्पना पांडे, खुशी, मिताली गुप्ता, शिवानी गुप्ता, उपमा सिंह,रेणु श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव एवं बैजनाथ कसेरा का सहयोग रहा।
- Advertisement -


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News ”