पाल्क संस्था के बच्चों को मिला बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम लोहिया तालाब मीरजापुर में पाल्क संस्था के बच्चों को नुक्कड़ नाटक दिखाने का अवसर मिला, पाल्क संस्था के बच्चों ने नाटक का शीर्षक ” आज़ादी का ना करें गलत प्रयोग ” नाटक दिखाया जिसमे माँ गंगा में फैली गंदगी, हरे भरे पेड़ काटना, पॉलीथिन का प्रयोग करना, हर तरफ गंदगी फैलाना, संपत्ति के विवाद को लेकर भाई भाई का आपस में विवाद व परिवार का बिखराव, दहेज़ मांगना, मिलावटी सामान एक दूसरे को बेचना, रक्तदान ना करना, आदि विषयो पर नाटक दिखाकर लोगो को बताया की आज़ादी का प्रयोग इंसान इस तरह कर रहा कि पेड़ पानी, हवा सब कुछ इंसान अपने हाथो से नष्ट कर रहा जिसकी वजह से आने वाली पीढ़ियों को अल्प आयु ही जीने को मिलेगा इसलिए सचेत हो जाइये और अपने बच्चों को सोना चांदी महल दे या ना दे पर उन्हें जीने के लिए स्वच्छ हवा, पेड़ पानी जरुर दे जिससे वह लम्बी आयु जी सके l बच्चों के नाटक को देखने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, व स्कूल की प्रबंधक अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह जी व स्कूल उप प्रधानाचार्य पूजा अग्रवाल का रहा जिन्होंने पाल्क संस्था के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर दिया सबने मिलकर नाटक के किरदार आर्य मोदनवाल, सोनम गुप्ता, आकांक्षा सोनी, अनन्या सोनकर, गुड़िया सोनी, परी केशरी, श्रेयांशी अग्रहरी, चाहत अग्रहरी, शरद आनंद, चाहत अग्रहरी, प्रसीद्धि साहू, शुभम वर्मा, प्रिंस सोनकर को सम्मानित किया l कार्यक्रम में अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल, तुषार विश्वकर्मा, उपस्थित रहे l नाटक तैयार करने में विशेष योगदान मुक्ति रैदानी जी का रहा l

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“