चिल्ह । हाईवा और दो बाइकों के टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल
चिल्ह ।मीरजापुर औराई मार्ग के शास्त्री पुल पर हाईवा एवं दो बाइक की टक्कर में एक बच्चा सहित पांच लोग घायल हो गए। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर गांव निवासी बाइक सवार 17वर्षीय अमन कुमार बिन्द अपनी भाभी 23वर्षीय बन्नो देवी पत्नी राजकुमार बिन्द तथा भतीजा हृदयांश 8 महीना को मिर्जापुर से अपने घर लौट रहा था
तथा एक दूसरी बाइक से 20वर्षीय राजधर पुत्र अखिलेश , 22वर्षीय किशन पुत्र रमेश निवासी बनवा गुरुवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे मीरजापुर औराई मार्ग पर चील्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर पहुंचे थे कि सामने आरही एक हाईवा से टकरा गए। जिससे दोनो बाइक सवार एक बच्चा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Advertisement -
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों की सहायता से शास्त्री पुल की पुलिस एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय पहुचाया जहां अमन कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि अमन कुमार मिर्जापुर गया था। तथा राजधर एवं किशन शुक्रवार को आरक्षी पद की परीक्षा देने के लिए आ रहे थे। दोनों बाइक को चील्ह पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि हाईवा फरार बताई जाती है।

सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “