चिल्ह : मीरजापुर में हर घर जल हर घर नल योजना का जल बह रहा सड़कों पर
- कोन ब्लॉक के कई गांवों में मकान के बाहर लगी टोटिया बनी शोपीस
चिल्ह मीरजापुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह मे बने जल जीवन मिशन पानी टंकी का हाल हुआ बेहाल आपको विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2020 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल ज बीवील योजना का शुभारंभ किया था
इस योजना के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है ताकि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता का शुद्ध पीने का पानी मिल सके कोन ब्लॉक के कोल्हुआ शाह में इस योजना के पूर्ण होने से पहले ही इसमें लापरवाही सामने आ रही है
- Advertisement -
इस योजना के अंतर्गत कोल्हुआ शाह में बने पानी की टंकी से कोल्हुआ शाह,गहिया, कोल्हुआ भोज, रामपुर के अंतर्गत गांव में ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई संस्थाएं लगी हुई थी विडंबना यह है कि पानी की सप्लाई तो चालू कर दी गई है लेकिन तमाम परिवारों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है
जो जल नल के अंतर्गत पाइप लाइन बिछी है न उसको सीमेंट से जाम किया गया है न ही नलों से पानी आ रहा है और न नलों में टोटी लगाई गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तमाम जगहों पर यह स्थिति है की पाइप लाइन फटी हुई है पानी रोड़ों पर बह रही है तमाम शिकायत के बाद भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है
ग्राम पंचायत कोल्हुआ के ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार जो पाइपलाइन फटकर रास्ते में पानी जा रहा है इसको दूर करने के लिए शिकायत की लेकिन केवल आश्वासन दिया गया आज तक महीना बीत जाने के बाद भी कोई आकर इसको ठीक नहीं किया
जब हमारे संवाददाता ने इसकी शिकायत कोन ब्लॉक में इस कार्य को देख रहे सुपरवाइजर संजय से की उन्होंने भी केवल मौखिक कआश्वाशन दिया कई बार बात करने के बाद भी आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है
इसके बाद हमारे संवाददाता ने इस योजना को देख रहे हैं मुख्य अभियंता से भी बात किया और जो इसका मैनेजमेंट देख रहे हैं अमित जी उनसे भी बात किया गया सब लोगों ने केवल आश्वासन की घुटी पिलाई लेकिन आज महीना बीत जाने के बाद भी आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है न नलो मे पानी आ रहा है और न ही फटी पाइपो को ठीक किया जा रहा है और पानी रोड पर बह रहा है जिसेके चलते आम ग्रामीणों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है
जबकि शासन ने इस योजना पर करोड़ों रुपए खर्च किया है लेकिन ठेकेदारों और अधिकारियों के मनमानी से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है ग्राम पंचायत गहिया रामपुर कोल्हुआ भोज व शाह के तमाम ग्रामीणों ने बताया कि तमाम शिकायत और प्रयास के बाद भी आज तक स्थिति बनी जस की तस बनी हुई है
हमारे घरों पर नल जरूर लगा दिया गया है न उसको सीमेंट से जाम किया गया है और न ही उसमें पानी आ रहा है नही नलों में टोटी लगाया गया है और जहां पर पाइपलाइन फटी है उसको भी ठीक नहीं किया जा रहा है आखिरकार यह किसकी जिम्मेदारी है
सरकार के द्वारा हर गांव में इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए तमाम नएनजीओ लगे हुए हैं जहां पर मातृ सीमित के माध्यम से जल बचाने की बात कही जा रहे हैं ऐसे ही स्थिति ब्लाकों पर भी लगातार सेमिनार आयोजित किया जा रहे हैं
इस योजना में काफी पैसा खर्च किया जा रहा है लेकिन इसका ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से निवेदन किया है कि अपना ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए दोषी व्यक्तियों अधिकारियों और ठेकेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलना सुनिश्चित हो सके
अब देखने का विषय है क्या इसको प्रशासन संज्ञान में लेता है क्या हर घर को नल का सुध्द जल मिलता है यह बड़ा प्रश्न है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “