चिल्ह, मीरजापुर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध जताया
- चिल्ह मीरजापुर शहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एजुकेटर के नियुक्त को लेकर आंगनबाड़ियों ने काली पट्टी बाध कर जताया
विरोध समग्र शिक्षा एवं पी एम श्री के अन्तर्गत प्री प्राइमरी के आवर्तक मद में संसाधन (ईसीसीई एजूकेटर)हेतु प्रोजेक्ट एप्रुवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष २०२४-२५ में स्वीकृत धनराशि से 10684 मानव संसाधन (ईसीसीई एजूकेटर)को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराने हेतु आदेश प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. लखनऊ को दिनांक 26/07/2024 को जारी आदेशानुसार 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ मिलकर उनका भौतिक, मानसिक, सामाजिक संवेगात्मक एवं अकादमिक विकास हेतु वातावरण सृजन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उक्त की सम्प्राप्ति हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया है।
विभाग 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु विभिन्न ट्रेनिंग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को इसी कार्य हेतु ट्रेन्ड किया जा चुका है आंगनबाडी प्री प्राइमरी शिक्षा अनट्रेंड एजूकेटर से अच्छी देने में सक्षम है लेकिन भारत सरकार व राज्य सरकार धीरे-धीरे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य कम करके इस विभाग को ही समाप्त करना चाहती है।
- Advertisement -
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा पर शक गहराता जा रहा है विभिन्न विभागों के रोजाना नये नये काम आंगनबाड़ी से जबरदस्ती कराया जा रहा है
सरकार एजूकेटर को 10313रू प्रतिमाह देने को तैयार है जबकि आंगनबाड़ी को मात्र 4500+1000=5500रू प्रतिमाह दे रही है जो पूरे भारत में सबसे कम है इसी के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सरकार के जनविरोधी निर्णय के विरुद्ध अपने अपने केन्द्र पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया गया है।


सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “