चिल्ह मीरजापुर में विद्युत आपूर्ति बाधित, 3 से 10 सितंबर तक सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक कटौती रहेगी
चिल्ह मीरजापुर के 33/11 के. वी. उपकेंद्र चिल्ह और चेतगंज की विद्युत आपूर्ति निर्बाध एवम सुचारू रूप से चलाने हेतु 33000 के बी ए के जर्जर तार का मरम्मत किया जाना है अत समस्त कस्बों और गांव की विद्युत आपूर्ति दिनांक 3 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक सुबह 10:30 से 5:00 साय बजे तक बाधित रहेगी
जिसकी जानकारी देते हुए और अभियंता टंकेश मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता इस निर्धारित समय में जो काम करना हो कर ले अन्यथा आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी अविनाश अग्रहरि ने लिखित रूप से जानकारी दी है उपभोक्ता को निर्धारित समय में कोई परेशानी ना हो
- Advertisement -
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
