चिल्ह, मीरजापुर : पति से हुई मामूली विवाद, पत्नी ने लगाई फांसी हुई मौत
चिल्ह मीरजापुर के ग्राम पंचायत चेकसारी में रिंकी पांडे पत्नी आशीष पांडे उम्र 30 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकी पांडे पत्नी आशीष पांडे उम्र 30 वर्ष गोल्हन पांडे की पुत्रवधू थी
और घर पर ही रहती थी पति से कुछ मामूली विवाद हुआ जिसके चलते रिंकी पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक रिंकी पांडे का नैहर सरपतहा ज्ञान पुर ग्राम में था
- Advertisement -

ग्राम वासियों द्वारा फांसी लगाने की सूचना चिल्ह थाना अध्यक्ष सीमा सिंह को दिया गया जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई काफी संख्या में कई गाड़ीयो के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गई थी और वैधानिक कार्यवाही के साथ मृतक की लाश उतारने की कार्रवाई कर थाने ले जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी

मौके पर मृतक के पति और उनके ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई मृतक रिंकी पांडे के दो लड़के थे जिसमें बड़ा पुत्र 6 वर्ष और छोटी पुत्री 4 वर्ष की दोनों का रो-रो करके बुरा हाल था

मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल के साथ तमाम संख्या में लोग मौजूद थे समाचार लिखे जाने तक पुलिस वैधानिक कार्रवाई में व्यस्त थी मृतक के मायके से कोई अभी तक मृतक के घर नही पहुंचा था

आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही थीं मौके पर पुलिस बल के साथ ग्राम प्रधान हरिशंकर सरोज की उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “