थाना चिल्ह पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.12.2024 को वादी अंकित कुमार मौर्या पुत्र राजेश कुमार मौर्या निवासी लखनपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जान से मारने की नियत से घर में घुसकर वादी के परिवारीजन के साथ मारपीट के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-181/2024 धारा 333,109(1),324(2),115(2),352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी चिल्ह को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.12.2024 को उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्त 1. हरिमोहन पुत्र खरभान यादव व 2. लालधर यादव पुत्र हरिमोहन निवासीगण लखनपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

