चिल्ह : पति की दीर्घायु की कामना से महिलाओं ने निर्जला व्रत रह किया शिव का पूजन।।
`चिल्ह मिर्जापुर क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने तीज के अवसर पर पति की दीर्घायु की कामना से शुक्रवार को व्रत उपवास रहकर शिव पार्वती की पाल्थी पूजन किया बतादें की भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को शिव पार्वती के पूजन का बहुत बड़ा विधान है व्रत्ती महिलाएं दिनभर व्रत उपवास रहकर भगवान शिव की मिट्टी की मूर्तियां शिवलिंग मां पार्वती के साथ बनाकर उनका पूजन शाम को विधि विधान से करती हैं तथा उन्हें बेलपत्र , चंदन, फल फूल, मीठा आदि चढ़कर उन्हें प्रसन्न कर पति के दीर्घायु की कामना करती हैं
मान्यता है कि इस पूजन से पति की आयु तथा पुनर्जन्म में इच्छित पति की प्राप्ति होती है माता पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए किया था
- Advertisement -
हिंदू धर्म के मुताबिक महिलाओं के लिए यह मुख्य पर्व माना गया है जिसमें 24 घंटे व्रती महिलाएं बिना अन्न जल ग्रहण किए भगवान शिव की आराधना में लीन रहती हैं तथा दूसरे दिन सुबह भगवान के पून: पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ती है जो पारन के नाम से तीज के उपलक्ष में त्योहार मनाया जाता है।
आज कोन`ब्लाक के ग्राम पंचायत कोल्हुआ कमासिन मुजेहरा चील्ह सहित तमाम गांव में महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु के लिए व्रत कर ईश्वर से कामना की
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “