चुनार : ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा
चुनार क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर पर औषधी विभाग ने की छापेमारी, छापेमारी के दौरान 4 दवाओं के लिए गए नमूने
सीडीएससीओ के एलर्ट नोटिस और जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई छापेमारी की कार्यवाही
- Advertisement -
छापेमारी के दौरान आशु मेडिकल एजेंसी, चुनार मेडिकल और यथार्थ मेडिकल स्टोर—से 4 दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया
नकली और अधोमानक दवाओं की बिक्री की रोकथाम के उद्देश्य की गई कार्यवाही
औषधी निरिक्षक कुमार सौमित्र ने कहा की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद औषधि अधिनियम के तहत की जाएगी कार्यवाही।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

