शोक समाचार : आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक के छोटे भाई का निधन, सदस्यों में दुख की लहर
- शोक सभा का आयोजन कर मृतक आत्मा के शांति के लिए की गई प्रार्थना
मिर्जापुर। नगर के आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक श्रीकांत सिंह के छोटे भाई मधुसूदन पुत्र स्व जगमल सिंह की गम्भीर बीमारी के चलते मौत हो गयी। मधुसूदन की निधन पर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गयी।
निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, शोक सभा मे उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रहकर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर अनूप सिंह , बालकृष्ण यादव, रामसजीवन,डॉ तपन, विजय कुमार सिंह , प्रतिमा वर्मा, संजीव केशरी व प्रतिमा सिंह समेत भारी संख्या में लोग रहे।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“