वेदवाणी ‘ की अनुगूँज से दर्शक मंत्रमुग्ध
वार्षिकोत्सव में दिखा नौनिहालों का कौशल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मानवीय मूल्यों की दिलाई याद
डैफोडिल्स तीन वर्षों से बना हुआ है पूर्वांचल टॉपर
मीरजापुर। 14 नवंबर। बाल दिवस की संध्या बेला में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब ने अपना वार्षिक समारोह ” वेदवाणी” का आयोजन कर बच्चों को अनूठा उपहार दिया।’ वेदवाणी ‘ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के मूल में आंतरिक ज्ञान का पावन संदेश निहित था। ज्ञान अपनी संस्कृति का, ज्ञान अपने गौरवशाली इतिहास का, ज्ञान अपनी वैदुष्यपूर्ण परंपराओं का। कार्यक्रम का संदेश था- अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने का , असत्य से सत्य की ओर चलने का।
वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव जी को स्कूल कौंसिल द्वारा ‘ गेस्ट ऑफ ऑनर ‘ दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आप दोनों की सोच का दायरा बहुत विस्तृत है। आप केवल अपने स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मीरजापुर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के अतिरिक्त समाज के कमजोर वर्ग के लिए आपका योगदान बहुत सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डा० संजय मुसद्दी, कहानीकार एवं लेखिका डा० रंजना जायसवाल, समाजसेवी सी. पी. गुप्ता, आशीष गोयनका, वैभव जी तथा साक्षी कपूर ने समारोह को सुशोभित किया।
अतिथियों के साथ डायरेक्टर ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव वंदना से हुई। चारों वेदों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सामवेद से संगीत के उद्भव पर प्रकाश डाला गया। आर्केस्ट्रा पर स्कूल के बच्चों ने स्वर , लय और ताल की मनोहारी प्रस्तुति दी।
- Advertisement -


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “