मीरजापुर में ध्वस्त सीवर के कारण किनारे बने मकान पर मंडराया खतरा
- बारिश के बाद लालडिग्गी क्षेत्र में ध्वस्त हो गई पटरी से बन गया फीट गहरा गड्ढा
मीरजापुर। 2 दिन पहले हुई झमाझम बारिश के बाद नगर के लालडिग्गी, मुजफ्फर गंज समेत कई स्थानों पर सीवर ध्वस्त हो गया था जिसके चलते किनारे रहने वाले लोगों के मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है।
पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर कल से लालडिग्गी गैलेक्सी होटल के बगल में सीवर को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ आज जेसीबी से खुदाई के दौरान गढ्ढा काफी बढ़ गया जिसके चलते किनारे रहने वाले भवन स्वामी राजकुमार जायसवाल और उनके भाई के मकान के लोग काफी सहम गए और सभी मकान से बाहर निकल आए हैं भवन स्वामी ने भी अपने मकान के अगल-बगल बांस बल्ली लगाकर मकान को सुरक्षित करने का प्रयास किया है
- Advertisement -
वही मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी काम बंद करके बैठ गए हैं क्योंकि जल भराव के चलते काम संभव नहीं है और जल भराव के कारण लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है जिसके कारण आसपास के मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है वही काम के चलते लालडिग्गी मुजफ्फरनगर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है
जिसका असर स्थानी व्यापारियों के व्यापार पर भी देखना शुरू हो गया है लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि न जाने कब तक यह मार्ग शुरू होगा तो वही किनारे रहने वाले लोगों को अपने जीवन की जमापूंजी मकान को लेकर काफी चिंतित हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“