आज दिनांक 08/01/2025 को भा कि यू के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तहसील मुख्यालय चुनार में राष्ट्रपति के नाम राष्ट्रीय स्तर पर 11 सूत्रीय और तहसील स्तरीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी चुनार को सौंपा गया, किसानों ने कहा कि हम मजदूर और किसान आज पूरे भारत में अपने मुद्दों को उजागर करने और निवारण की मांग के लिए विरोध कर रहे हैं ।हम यह ज्ञापन आपको इस उम्मीद के साथ भेज रहे हैं कि आप देश की इन दो प्रमुख उत्पादन शक्तियों के पक्ष में हस्तक्षेप करेंगी। भारतीय किसान यूनियन विगत 38 वर्षों से देश के उस वर्ग की आवाज को उठा रहा है जिसे लोकतंत्र में दबाने का काम किया जा रहा है। हताश देश का किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। वर्षों के बदलने का क्रम जारी है लेकिन हम किसान ,मजदूर, आदिवासी, दलित ,शोषित, पिछड़े वर्गों का यह संघर्ष अपने अधिकार के लिए जारी है। वर्ष 2025 शुरू हो चुका है ,लेकिन कोई भी ऐसा माध्यम नजर नहीं आ रहा है जिससे इन वर्गों का उत्थान हो सके।
किसानों ने 2020 में तीन कृषि कानून के खिलाफ देश की राजधानी को घेरकर आंदोलन किया। किसानों के लंबे संघर्ष के बाद जब कृषि कानून वापस लिए गए थे, तब किसानों से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं।
अतः भारतीय किसान यूनियन निम्नांकित मांगों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है।
- Advertisement -
- सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटी कृत खरीद के साथ सी2+ 50 प्रतिशत पर एम एस पी देनी सुनिश्चित की जाए।
- गन्ने का मूल्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में खर्च के अनुपात में₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए क्योंकि पेराई सत्र चले दो माह से अधिक का समय हो गया है भुगतान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाए।
- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की 43 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं हुए हैं उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार किसानों के सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी करें।
- ऋणग्रस्तता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक ऋण माफी किया जाए।
- राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं। स्वास्थ्य, शिक्षा ,बिजली का निजीकरण न किया जाए कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर न हो कृषि यंत्रों के लिए मुक्त बिजली हो, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।
- कोई डिजिटल कृषि मिशन (एन एम पी), राष्ट्रीय सहयोग नीति और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएआर समझौते ना किया जाए जो राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देते हैं ।राज्य सरकारे सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा ऋण, खरीद, प्रसंस्करण, और ब्रांडेड विपणन में समर्थित उत्पादक सहकारी समितियो, सामूहिक, सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्योगों के संघ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी खेती अधिनियम लागू करें।
- अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करें, एलआरआर (LRR) अधिनियम 2013 और एफआरए (FRA) को लागू करें।
- सार्वजनिक संपत्ति के निगमीकरण और लोगों को विभाजित करने के लिए विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कॉरपोरेट सांप्रदायिक नीतियों को खत्म करना।
- बीज नीति में संशोधन किया जाए, क्योंकि अत्यधिक पेस्टिसाइडस का इस्तेमाल आम जनजीवन के लिए खतरनाक होता चला जा रहा है साथ ही खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व अन्य वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए और देश में जेनेटिकली मोडिफाइड सीडस पर रोक लगाई जाए।
- शुगर केन कंट्रोल ऑर्डर एंड खांडसारी रेगुलेशन 2024 को रद्द किया जाए क्योंकि इस आदेश से उत्तर प्रदेश में 350 खांडसारी के उद्योग प्रभावित हो रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव गांव देहात के किसान पर पहुंच रहा है।
- केंद्र सरकार न्यू नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट पॉलिसी को रद्द करें साथ ही सभी किसान संगठनों से चर्चा कर एक प्रभावी नीति तैयार करें।
इसके अलावा तहसील स्तरीय समस्याओं को भी रखा जिसमें चुनार में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को स्थावत चुनार में रहने दिया जाए, धान खरीद मे धान की उठान मे देरी और पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध कराने के साथ किसानों का किसी भी प्रकार शोषण और कटौती न किया जाए, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरईपुर गेट के सामने कट की मांग और सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत अहरौरा नगर पालिका का गंदा पानी धुरिया माइनर और आनंदीपुर माइनर में जा रहा है जिसको रोकने और उनके गोरखपुर माफी में खेलकूद की जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहण होने के उपरांत पुनः रेलवे द्वारा जमीन का अधिग्रहण खेलकूद के नाम पर किया गया उसको ग्राम सभा को सौपा जाए,
जिसमें प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव, स्वामी दयाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष, मंडल प्रवक्ता राजेश सिंह, मुकुटधारी सिंह मंडल कार्यकारिणी सदस्य, परशुराम मौर्या, मंडल उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, रतनलाल चौरसिया युवा जिला उपाध्यक्ष ,रामबृक्ष सिंह तहसील अध्यक्ष, पप्पू पटेल, पतालू खरवार ,रामचंद्र यादव ,रामराज बिंद ,राम श्रृंगार सिंह ,जितेंद्र कुमार, रामबृक्ष सिंह, डॉक्टर रामप्यारे सिंह, बृजेश सिंह, व अन्य लोग उपस्थित रहे।


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “