मिर्जापुर में जय गुरुदेव ट्रस्ट की नशा मुक्ति रैली
- हेडलाइन: जय गुरुदेव परिवार की नशा मुक्ति रैली में सैकड़ों भक्त शामिल
चिल्ह मिर्जापुर के विभिन्न गांवों में जय गुरुदेव ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा मुक्ति और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के नारे के साथ एक भव्य रैली निकाली गई। दर्जनों गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के साथ जय गुरुदेव परिवार के भक्तों ने भाग लिया।
रैली अदलहाट से शुरू होकर मिर्जापुर, पुरजागीर पावर हाउस होते हुए कोन ब्लॉक के पुरवा तक पहुंची। कार्यक्रम में सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे, जिसकी अध्यक्षता जय गुरुदेव भक्त ने की।
- Advertisement -
रैली के दौरान नशा मुक्ति और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के संदेश दिए गए। प्रमुख रूप से संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर सिंह, बबलू सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

