मिर्जापुर में आम के पेड़ पर युवक एवं युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
- क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
मिर्जापुर के निनवार उत्तर गांव में आज सुबह उस वक्त हड़काम मच गया जब एक ही पेड़ पर एक युवक और युवती का शव लटका हुआ दिखाई दिया । कुछ ही देर में मृतक की पहचान भी हो गई मृतक 22 वर्षीय गोपाल दुबे और 32 वर्षीय गायत्री उर्फ गुड़िया थी जिन्होंने आम के पेड़ पर रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान की मृतक
- गोपाल दुबे, उम्र 22 वर्ष, ग्राम निनवार उत्तर थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर के निवासी थे।
- गायत्री उर्फ गुड़िया, उम्र 32 वर्ष, पत्नी राजकिशोर द्विवेदी, हनुमान नगर नई बस्ती रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश की निवासी थीं।
- दोनों ने निनवार उत्तर गांव के पूरब तरफ मनतलिया तालाब दसावरी माता चौरा के बगल में आम के पेड़ पर रस्सी बांधकर आत्महत्या की।
कार्रवाई
- Advertisement -
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही हेतु मर्चरी रवाना कर दिया है।
- लड़के के घर के परिजन मौके पर हैं और लड़की के मायके व ससुराल को सूचना दे दी गई है।
- लायन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“