मिर्जापुर घर के अंदर महिला का शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस
- अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली का मामला
- पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे
मिर्जापुर।अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली में घर के अन्दर एक महिला का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया ।
मृतका की पहचान सावित्री देवी पत्नी विमल पटेल निवासी अतरौली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष के रुप में हुई है । मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड मौजूद है ।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है तथा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गई है ।
प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु घर में रखे फर्राटा पंखे से सिर पर प्रहार कर किया जाना प्रतीत हो रहा है तथा पारिवारिक सम्बन्धों को लेकर विवाद सहित अन्य बिन्दुओं पर गहनता से जांच करायी जा रही है ।
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“