काशी विश्वनाथ में एल्विश यादव को VIP दर्शन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- भाजपा दीपक सिंह नेता ने घाटों पर लगाया पोस्टर
- कहा कि बाबा को सांप पसंद है सांप के जहर के सौदागर नहीं
वाराणसी में कल सांपों के जहर के व्यापार में जेल जा चुके हैं एल्विस यादव को काशी विश्वनाथ धाम मे वीआईपी ट्रीटमेंट देकर दर्शन कराने से आक्रोशित भाजपा नेता (अधिवक्ता) दीपक सिंह राजवीर ने अपने साथियों के साथ लगाया घाटो पर विरोध में पोस्टर ।
पोस्टर मे बताया गया है कि बाबा विश्वनाथ को सांप पसंद है सांपों के जहर का सौदागर नहीं पोस्टर के माध्यम से संबंधित पर कार्रवाई की मांग की गई है ।
- Advertisement -
दीपक सिंह राजवीर ने बताया सावन माह मे बाबा विश्वनाथ पर आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालु कावड़ यात्री बिना जूते चप्पल के आस्था के अनुसार लाइन लगाकर दर्शन करते हैं ऐसे मे एल्विस यादव को जो हमारे आराध्य बाबा काशी विश्वनाथ भोलेनाथ के प्रिय सर्प के जहर का व्यापार मे जेल जा चुका है अभी दो दिन पूर्व उससे इडी ने घंटो पूछताछ किया, उसके बाद काशी आकार उसको वीआईपी दर्शन कराना हम काशी के लोगो सनातनी शिव भक्तों के आस्था के विरुद्ध है । संबंधित पे जल्द कार्यवाही होनी चाइए पुनः सलाखों के पीछे भेजा जाना चाइए ।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट