विकास खंड नरायनपुर के ब्लाक मुख्यालय को चुनार से हटाकर नरायनपुर मे संचालित करने की मांग, किया धरना प्रदर्शन
नरायनपुर (मिर्जापुर)विकास खंड नरायनपुर का ब्लाक मुख्यालय नरायनपुर क्षेत्र के बजाय चुनार तहसील से संचालित किये जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पटेल त्रिमोहनी स्थित सरदार पटेल परिसर में बैनर के साथ धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने मांग किया कि नरायनपुर के ब्लाक मुख्यालय को ग्राम सभा रैपुरिया में बंद पड़े सरकारी शीतगह नरायनपुर मे स्थापित कर संचालित किया जाय।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विजय प्रजापति ने बताया कि उच्चाधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के चलते नरायनपुर का ब्लाक मुख्यालय पचीस किलोमीटर दूर चुनार तहसील से संचालित किया जा रहा है।दूर होने के चलते दूर दराज की ग्रामीण जनता प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से बंचित हो जा रही है। जनप्रतिनिधियों ,उच्चाधिकारियों ,मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक मांग पत्र दिये जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हो पायी।ब्लाक मुख्यालय चुनार से संचालित होने से बहुत से गरीब किसान मजदूर आर्थिक तंगी व समय के चलते पहुंच नही पाते है।
- Advertisement -
ग्रामीण राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नरायनपुर मे बंद पड़े सरकारी शीतगृह के नाम लगभग छः बीघा जमीन बेकार मे पड़ा हुआ है।सरकारी जमीन का उपयोग ग्रामीण जनता के लाभ को देखकर उपयोग किया जाना चाहिए।
अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय नरायनपुर मे स्थापित कर संचालित किये जाने से क्षेत्रीय लोगों मे नये रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जायेगे।सैकड़ो परिवार का जिवकोपार्जन हो सकेगा।ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी समय से हो पायेगी।
उक्त अवसर पर सुधीर सिंह,मनोज जायसवाल बीमावाले,बाबाराम,मोहन लाल शर्मा,अनिल सिंह, रामनरेश पटेल पतालू,विनय सिह राजपूत,अनिल मौर्या,प्रधान दीपक प्रजापति आदि तमाम लोग उपस्थित रहें।


.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “