14 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा जाए 14 सूत्री ज्ञापन मांग पत्र भारती किसान यूनियन ए राजा नैतिक जिला मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा 13 11 2024 को दिया जा रहा है
मिर्जापुर जिले के अंतर्गत ग्राम सभा कोराडी ग्राम सभा टलर ग्राम सभा खटखारिया ग्राम सभा चित्र विश्राम को चकबंदी कर कर यहां का भूमि विवाद खत्म कर दिया जाए चकबंदी जरूरी है l
मिर्जापुर जिले के जी ग्राम सभा में अभी तक चकबंदी नहीं हुई है वहां के ग्राम सभा की भूमि आवंटित की सुकृति सुधा सभी प्रातली को उच्च अधिकारियों शासन प्रशासन द्वारा चौपाल लगाकर गरीब पात्र व्यक्तियों का निरस्त पेट को सत्यापन कराते हुए पात्र व्यक्तियों का पत्ता बाहर किया जाए जैसे कोराडी खटखारिया ताला रामपुर 38 आदि l
- Advertisement -
वृद्धावा विधवा पेंशन को ₹5000 महीना कर दिया जाना चाहिए
नारायणपुर ब्लाक के कार्यालय को चुनार से हटकर नारायणपुर किया जाए l
उदाहरण से पानी बैरियर तक के नहर के रोड को गड्ढा मुक्त किया जाए जो चुनाव तहसील के अंतर्गत पड़ता है l
किसान की जमीन रेल लाइन में जाने के बाद किसानों का सही सत्यापन व सही अंश का मुहाना कर कर मुआवजा दिया जाए l
एल के जी के 18 साल तक के बच्चों को सभी स्कूलों में शुल्क शिक्षा दिया जाए l
संपूर्ण भारत के किसान मजदूर का बिजली बिल माफ किया जाए l
संपूर्ण भारत के किसानों मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए l
संपूर्ण भारत के सभी महिलाओं को रोडवेज से यात्रा करने के लिए निशुल्क कराई जाए l
रेल यात्रा में किसान मजदूर महापंचायत में भाग लेने जाते हैं तो रेलवे विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है जो उन रेल विभाग के कर्मचारियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई कि


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “