मीरजापुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
मीरजापुर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजीयन) के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर मीरजापुर जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों को आ रही कठिनाईयों के निराकरण की मांग की।
व्यापारियों की मुख्य मांगें:
- Advertisement -
- खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख तक की सीमा बढ़ाकर 40 लाख वार्षिक टर्न ओवर की जाए।
- फूड एक्ट का लाइसेंस न पाए जाने पर सजा का प्राविधान खत्म किया जाये।
- जुर्माना अधिकतम रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस फीस का दोगुना किया जाये।
- खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के लिये पूर्णकालिक न्याय निर्णायक अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए।
- पैकिंग कम्पनियों द्वारा तैयार कर भेजी जाने वाली पैकिंग में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर सिर्फ पैकिंग करने वाले फर्म या कम्पनी को ही दोषी माना जाए।
- आनलाइन सप्लाई के डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के पास फूड लाइसेंस हो तथा ऑनलाइन फूड सप्लाई चेन की सैम्पलिंग भी नियमानुसार की जाये।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि व्यापारी समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष आयुष सिंह ने भी व्यापारियों की मांगों के समर्थन में अपनी बात रखी। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता सुशील झुनझुनवाला, पीयूष जायसवाल, अनुज उमर, मुकेश साहू, हर्षित दुबे, विक्रम प्रसाद मौर्य समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
