मझवा विधानसभा उपचुनाव: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता से किया सीधा सवाल
मझवा विधानसभा उपचुनाव में अब महज कुछ ही दिन बाकी वोटरों के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनता से सीधा किया सवाल । मिर्जापुर के कछुआ स्थित अड़गड़ानंद महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया था जन चौपाल कार्यक्रम
मिर्जापुर के मझवा विधानसभा 397 में 20 नवंबर को मतदान होना है मतदान से पूर्व सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी अपनी इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार जनसभा को संबोधित कर चुके हैं तो अभी कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे हुए थे आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विधानसभा क्षेत्र के कछुआ स्थित आगरानंद महिला विद्यालय में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया मंच से माइक संभालते ही उन्होंने सीधा जनता से दागा सवाल भैया 20 तारीख को चुनाव है तो क्या मूड बनाए हैं…
उसके बाद डिप्टी सीएम रुक नहीं और डैशबोर्ड से माइक निकाल कर सीधे जनता के बीच ही जनता से सवाल और जवाब की का सिलसिला शुरू कर दिया उन्होंने कहा कि वोट मांगने तमाम पार्टियों और लोग आ रहे हैं परंतु वोट मांगने से नहीं जिसे दिल करता है हम उसे देते हैं तो आप लोगों ने क्या मन बनाया है
- Advertisement -
भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश एक विधान और एक निशान का नारा दिया था और उसे साकार किया मोदी जी ने जन चौपाल में उपस्थित बुजुर्ग से पूछा कि क्या सपा कभी 370 धारा खत्म कर पाती
जनता के बीच जाकर बोले की रामसेव को पर गोली किसने चलवाई थी और गोली चलाने वाले आज वोट मांगने आ रहे हैं क्या उन्हें वोट मांगने का हक है
डिप्टी सीएम का यह जन चौपाल कार्यक्रम सीधे जनता के बीच जाकर सवाल और जवाब करना उपस्थित लोगों को बहुत रास आया
मंच से बोलते हुए डिप्टी सीएम
वही अपना संबोधन खत्म कर कर जाते समय ज्यादा कुछ तो नहीं कहा पर इन उन्होंने यह जरूर कहा कि यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सूची स्मिता मौर्य पुराने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर भारी बहुमत से जीतने जा रही हैं , विपक्ष का यहां जमानत जब्त होने जा रहा है आम आदमी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर कमल का बटन दबाने जा रहा है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“