Mirzapur Info : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन 1 सितंबर को मिर्जापुर में
- जिला प्रशासन में जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
मीरजापर उप मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्या, जी के जनपद मीरजापुर आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत डायवर्जन किया जायेगा-
1- शहर क्षेत्र में भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे कार्यक्रम समाप्त तक वर्जित रहेगा।
2- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आ रही सभी प्रकार की बसों को हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जायेगा। इन बसों को डी.आई.जी. मोड़ तिराहा से डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नही होगी।
3- सामान्य चारपहिया वाहनो को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।
4- VIP पास युक्त चार पहिया वाहनो को डी.आई.जी. तिराहा मोड़ से वाया डी.आई.जी. कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर VIP पार्किंग में ये वाहन पार्क होगें।
5- बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक बसो का आवागमन अवरुद्ध रहेगा बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाली बसों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
6- इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली बसों को वाया बरकछा,मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
7- आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
- Advertisement -

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “