नगर मिर्जापुर में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय वजरंग दल की जिला बैठक आवास विकास कालोनी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संगठन मन्त्री श्री संजय दूबे ने महाकुम्भ मेले पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकत्ताओं को अन्नदान, धनदान और समयदान के महत्व के बारे में बताया।
बैठक में 24 और 25 जनवरी को अहि प० सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर अहि प० के जिलाध्यक्ष श्री श्याम घरपाण्डेय ने मीरजापुर नगर अध्यक्ष के रूप में श्री कमनलेश सिंह की घोषणा की और नगरमहामन्त्री श्री प्रियेश कटियार की घोषणा भी की गई।
- Advertisement -
इस बैठक में अतुलसिन्हा, श्री प्रकाश शुक्ला, कोन ब्लाक मंत्री श्रीसुशील उपा, मीडिया प्रभारी लवकुश मिश्रा, जिला मंत्री शिव इबे और अनमोल अग्रहरि उपस्थित रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
