RPF व GRP विन्ध्याचल की संयुक्त टीम द्वारा बरामद 145 अदद कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द करने के संबंध में।
आज दिनांक 15.1.2025 को ASI कमलेश बर्नवाल CT राजीव सिंह RPF/BDL व SI सुनील गौड़ हमराह स्टाफ के द्वारा स्टेशन गस्त के दौरान BDL PF 1 के D/END में के पास बंद स्टाल के बगल बेंच के पास से 2 व्यक्तियों को 145 अदद जिंदा कछुओ के साथ समय 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग मिर्जापुर की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज सत्यप्रकाश वर्मा व हमराह को सुपुर्द किया गया ।
- Advertisement -
गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा रेंज केस नंबर 52/ 2024 -25 धारा 2 / 9 / 39 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति के नाम
1- रोहित कंजड़ SO गुड्डू कंजड़ उम्र -21 वर्ष RO- महेशुवा ( नया नगर) PS -हनुमान गंज जिला – सुल्तानपुर उ0प्र0
2- किशुन कुमार SO पिचाली कंजड़ उम्र -19 वर्ष RO – महेशुवा ( नया नगर) PS हनुमान गंज जिला – सुल्तानपुर उ0प्र0*
बरामद कछुओ की अनुमानित कीमत –
07 लाख रुपये
गिरफ्तारी बारामदी टीम
RPF – ASi श्री कमलेश बरनवाल CT राजीव कुमार आरपीएफ आउटपोस्ट विंध्याचल
GRP उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ चौकी प्रभारी जीआरपी विंध्याचल
हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह यादव
कांस्टेबल मनोज सिंह यादव
कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह
वन विभाग की टीम जिनको सुपुर्द किया गया
सत्य प्रकाश वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी मिर्जापुर रेंज
विपिन कुमार सिंह उप वन रेंजर मिर्जापुर रेंज
राहुल यादव वनरक्षक मिर्जापुर रेंज

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “