भाजपा कार्यकर्ती द्वारा घर कब्जाने तथा फर्जी मुकदमे में फसाने के आरोपों पर परिवार की सफाई
भाजपा कार्यकर्ती की सास ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बहु को बताया ब्लैकमेलर
भाजपा कार्यकर्ती की सास बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहु द्वारा उनको और उनके बेटों को किया जा रहा परेशान
- Advertisement -
दोनों बेटो पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर किया जा रहा शोषण
मृत पति के फंड का भी बहु ने हड़प लिया है पैसा, मकान में भी दोनों बेटो से ज्यादा दिया गया है हिस्सा
बुजुर्ग महिला का आरोप बहु द्वारा पुस्तैनी मकान को दिखाकर अविवाहित बेटियों के नाम पास कराया गया आवास
दो दिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ती द्वारा कलेक्ट्रेट में रोते हुए मकान हड़पने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की कही गई थी बात
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंगहर का मामला

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “