सीओ सदर अमरबहादुर द्वारा महाकुम्भ में सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली देहात में आपरेशन सत्यापन के तहत ढाबा /होटल की चेकिंग तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई व उनका आधार कार्ड देखा गया तो यह लोग गाजीपुर और मऊ के बासफोर जाति के हैं तथा लगभग 20 वर्षों से यहां रहते हैं अगल-बगल के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साहब यह काफी दिनों से रहते हैं और उनकी कोई शिकायत नहीं है। उनके आधार कार्ड व पहचान पत्र को चेक किया गया तो सही पाया गया तथा बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने यहां रुकने न दें अगर कोई ऐसा दिखता है तो पुलिस को तत्काल सूचना करें।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “